दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह आज कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर दोनों राज्यों के सीएम से करेंगे मुलाकात - महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर दोनों राज्यों के सीएम से मुलाकात करेंगे. शाह दोनों राज्यों के बीच पहली बार सीमा विवाद का समाधान निकालने पर मध्यस्थता करेंगे.

Amit Shah will meet the Chief Ministers of both the states today on the Karnataka-Maharashtra border dispute
अमित शाह आज कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर दोनों राज्यों के सीएम से करेंगे मुलाकात

By

Published : Dec 14, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर आज अहम दिन है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विवाद को हल करने पर चर्चा की जाएगी. हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण फिलहाल कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर जल्द कोई समाधान निकलने की उम्मीद कम है.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चार महीने पहले महाराष्ट्र के साथ दशकों पुराने सीमा विवाद के फिर सामने आने को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी सतर्क हो गया है. यही वजह है इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. गृह मंत्रालय और अमित शाह दोनों राज्यों के बीच पहली बार सीमा विवाद का समाधान निकालने पर मध्यस्थता करेंगे.

दरअसल यह विवाद एक बार फिर बेलगावी पर दावेदारी को लेकर हुआ है. पिछले दिनों महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद तब और बढ़ गया जब दोनों राज्यों के सीमा क्षेत्र के अंदर एक-दूसरे के वाहनों को निशाना बनाया गया. इसके अलावा पुणे में शिवसेना के कार्यकतार्ओं ने कर्नाटक की कई बसों पर कालिख भी पोती.

ये भी पढ़ें- बीजेपी संसदीय दल की बैठक: पीएम मोदी ने सांसदों को दिया जीत का ये मंत्र

हाल ही में दोनों राज्यों के बीच बयानबाजी और विवाद इसलिए भी बढ़ गया, क्योंकि महाराष्ट्र के मंत्रियों चंद्रकांत पाटिल और शंभूराज देसाई को बेलगावी जिला प्रशासन ने आने से रोक दिया. गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर को गुजरात में शपथ ग्रहण के मौके पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी मुलाकात हुई थी. विवाद के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह पहली मुलाकात थी.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details