लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्यव्यापी जनविश्वास यात्रा निकाल रही है और इस कड़ी में रविवार, 26 दिसंबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कासगंज व जालौन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, शाह जन विश्वास यात्राओं के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अमित शाह रविवार को कासगंज और जालौन में भाजपा की जनसभाओं को संबोधित करेंगे - Amit Shah in Kasganj and Jalaun
उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, शाह जन विश्वास यात्राओं के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Amit Shah
पढ़ेंः3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ : पीएम मोदी
दुबे ने बताया कि शाह 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे बारह पत्थर मैदान, कासगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद दोपहर दो बजे जीआईसी ग्राउन्ड, उरई, जालौन की जनसभा को संबोधित करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)