करनाल : हरियाणा के करनाल में आज बीजेपी का मेगा शो था. दरअसल सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान जहां नई योजनाओं की सौगात दी गई तो वहीं बुजुर्गों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया गया.
सीएम का तोहफा :अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया. अब नए साल 1 जनवरी 2024 से हरियाणा में बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान हरियाणा को नई योजनाओं की भी सौगात दी गई, जिसमें 5 योजनाएं शामिल है. इन योजनाओं में पहली योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जिसमें अगर आपकी उम्र 60 साल है और आपकी आय 1.80 लाख से कम है तो सरकार आपको फ्री में तीर्थ यात्रा कराएगी. वहीं दूसरी योजना आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 14 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा. इसमें 5 लाख तक का इलाज सरकार फ्री में कराएगी. सरकार की तीसरी योजना है हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना जिसके तहत आय बढ़ाने के लिए काम किए जाएंगे. वहीं सरकार की चौथी योजना है मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना जिसके तहत दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा 5वीं योजना है हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना जिसका फायदा उन परिवार को मिलेगा जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए है. इसमें एक साल में एक हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.
एमएसपी पर सबसे अधिक फसल खरीदने में हरियाणा नंबर वन: रैली को संबोधित करते हुए एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी पर 14 फसल खरीदी जा रही है. पूरे देश में एमएसपी पर फसल खरीदने में हरियाणा नंबर एक पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा फसल उत्पादन और दुग्ध उत्पादन में भी अव्वल है. सेना में हर 11 सैनिकों में हरियाणा का जवान है. ये वीरों की भूमि है.
'कांग्रेस का हाथ जीजा के साथ था': वहीं, दूसरी ओर अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ नहीं था, बल्कि जीजा के साथ था. कांग्रेस पार्टी जनता को लूटने में जुटी रही, भाई भतीजावाद में लगी रही. लेकिन, मनोहर लाल ने हंसते-हंसते प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त, भाई-भतीजावाद से मुक्त करने का काम किया. INDIA गठबंधन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद का भला करना है, जांच एजेंसियों से खुद को बचाना है, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. इनका उद्देश्य जनता की भलाई करना कतई नहीं है.'
कांग्रेस पार्टी कभी भी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती: अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सम्मेलन में आए हुए लोगों से अमित शाह ने 2024 में दोबारा सरकार बनाने का विश्वास मांगा. अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस पार्टी कभी भी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती. कांग्रेस कभी भी हरियाणा और देश का विकास नहीं करवा सकती. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी भारत पर गोलीबारी करते थे. लेकिन अब हमारी सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा - 370 खत्म की. राहुल गांधी कहते थे कि अगर ये धारा हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के चलते ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करने का भी काम किया है.'