दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन योजनाओं का किया शुभारंभ, प्रदेश में 1 जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000

Amit Shah Rally in Karnal Haryana हरियाणा के करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंत्योदय महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. रैली में सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया कि प्रदेश में 1 जनवरी से बुढ़ापा पेंशन के तौर पर 3000 रुपए दिए जाएंगे . (Antyodaya Mahasammelan in Karnal Amit Shah Visit Haryana Manohar Lal government completes 9 years Haryana BJP Mission 2024)

amit-shah-rally-in-karnal-haryana-traffic-police-traffic-advisory-issued-amit-shah-visit-haryana-antyodaya-mahasammelan-in-karnal
हरियाणा के करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:40 PM IST

करनाल : हरियाणा के करनाल में आज बीजेपी का मेगा शो था. दरअसल सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान जहां नई योजनाओं की सौगात दी गई तो वहीं बुजुर्गों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया गया.

रैली में सरकार ने दी सौगात

सीएम का तोहफा :अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया. अब नए साल 1 जनवरी 2024 से हरियाणा में बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान हरियाणा को नई योजनाओं की भी सौगात दी गई, जिसमें 5 योजनाएं शामिल है. इन योजनाओं में पहली योजना है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जिसमें अगर आपकी उम्र 60 साल है और आपकी आय 1.80 लाख से कम है तो सरकार आपको फ्री में तीर्थ यात्रा कराएगी. वहीं दूसरी योजना आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 14 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा. इसमें 5 लाख तक का इलाज सरकार फ्री में कराएगी. सरकार की तीसरी योजना है हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना जिसके तहत आय बढ़ाने के लिए काम किए जाएंगे. वहीं सरकार की चौथी योजना है मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना जिसके तहत दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा 5वीं योजना है हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना जिसका फायदा उन परिवार को मिलेगा जिनकी सालाना आय एक लाख रुपए है. इसमें एक साल में एक हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.

एमएसपी पर सबसे अधिक फसल खरीदने में हरियाणा नंबर वन: रैली को संबोधित करते हुए एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी पर 14 फसल खरीदी जा रही है. पूरे देश में एमएसपी पर फसल खरीदने में हरियाणा नंबर एक पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा फसल उत्पादन और दुग्ध उत्पादन में भी अव्वल है. सेना में हर 11 सैनिकों में हरियाणा का जवान है. ये वीरों की भूमि है.

'कांग्रेस का हाथ जीजा के साथ था': वहीं, दूसरी ओर अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ नहीं था, बल्कि जीजा के साथ था. कांग्रेस पार्टी जनता को लूटने में जुटी रही, भाई भतीजावाद में लगी रही. लेकिन, मनोहर लाल ने हंसते-हंसते प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त, भाई-भतीजावाद से मुक्त करने का काम किया. INDIA गठबंधन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद का भला करना है, जांच एजेंसियों से खुद को बचाना है, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. इनका उद्देश्य जनता की भलाई करना कतई नहीं है.'

कांग्रेस पार्टी कभी भी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती: अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सम्मेलन में आए हुए लोगों से अमित शाह ने 2024 में दोबारा सरकार बनाने का विश्वास मांगा. अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस पार्टी कभी भी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती. कांग्रेस कभी भी हरियाणा और देश का विकास नहीं करवा सकती. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी भारत पर गोलीबारी करते थे. लेकिन अब हमारी सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा - 370 खत्म की. राहुल गांधी कहते थे कि अगर ये धारा हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के चलते ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करने का भी काम किया है.'

बीजेपी का फीडबैक सिस्टम : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान मंच से बोलते हुए पब्लिक से कहा कि "आपको जाते हुए एक थैला मिलेगा, उस बस्ते में कुछ चीजें रखी हैं, जिसमें एक कैलेंडर होगा. एक रजिस्टर होगा, पीएम मोदी का संदेश होगा. साथ ही मेरा पता लिखे हुए एक पोस्टकार्ड, एक लिफाफा भी होगा. मैं आपसे आह्वान करता हूं कि कभी भी आपके मन में कोई बात आए, तो किसी और को बताए या ना बताए, मेरे पते लिखे पोस्टकार्ड, लिफाफे पर लिखकर भेज देना. मैं आपकी हर बात पढ़कर स्वयं उस पर संज्ञान लूंगा."

रैली में 'जूता कांड'

रैली में 'जूता कांड' : करनाल में जब अंत्योदय महासम्मेलन चल रहा था और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंच से संबोधन दे रहे थे, तभी लाभार्थियों के बीच बैठे एक दिव्यांग शख्स ने जूता उछाल दिया जिससे वहां हड़कंप मच गया. मीडियाकर्मियों ने जब उस शख्स से वजह पूछी तो उसने बताया कि उसका नाम रविंद्र सिंह नलवी है और वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. उसने दावा किया कि उसे दिव्यांग पेंशन मिलनी बंद हो गई है, जिससे वो आक्रोशित है और इस बात से नाराज़ होकर उसने ये कदम उठाया है. रविंद्र के मुताबिक आम आदमी पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस अफसर उसे अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए.

'जूता कांड' से हड़कंप

अंत्योदय महासम्मेलन को देखने के लिए नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक करें -

ये भी पढ़ें:हरियाणा में चढ़ा सियासी पारा, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों का दौर शुरू, हुड्डा ने रादौर रैली में एमएसपी की कानूनी गारंटी का वादा किया

ये भी पढ़ें:Amit Shah Rally in Karnal: अमित शाह की रैली का क्या है चुनावी समीकरण, आगामी चुनाव में वोट बैंक पर पड़ेगा प्रभाव?

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details