दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए गुजरात-राजस्थान में नई रेलवे लाइन : शाह - Prime Minister Narendra Modi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल परियोजना को मंजूरी देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

amit shah  new rail line in Rajasthan and Gujarat
amit shah new rail line in Rajasthan and Gujarat

By

Published : Jul 13, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 2798.16 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से रेल मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई है.

गृह मंत्री शाह ने कहा, भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन तीर्थ स्थलों को पुनर्जीवित करने और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. गुजरात के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. नरेंद्र मोदी ने राज्य के दो प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों मां अंबाजी मंदिर और श्री अजीतनाथ जैन मंदिर को रेलवे से जोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 116.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन से इन स्थानों पर आने वाले स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें:18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज

शाह ने कहा, मैं 2,798 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेलवे परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. रेलवे लाइन राजस्थान के सिरोही और गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिलों से होकर गुजरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details