दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने नीतीश को बताया धोखेबाज, पूछा- 'ऐसे प्रधानमंत्री बनेंगे'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Purnea) ने पूर्णिया की रैली में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश किसी राजनितिक विचारधारा के पक्षधर नहीं है. उनकी एक ही नीति है कि मेरी कुर्सी बनी रहनी चाहिए. लेकिन क्या कुटिल राजनीति से प्रधानमंत्री बना जा सकता है. पढ़ें अमित शाह की रैली की 10 बड़ी बातें

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Sep 23, 2022, 10:15 PM IST

पूर्णिया:केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को एनडीए से बाहर होने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गठबंधनों से स्वार्थ, सत्ता की कुटील राजनीति से प्रधानमंत्री नहीं बना जा सकता (how nitish become pm says amit shah). विकास का काम करने, अपनी विचारधारा पर समर्पित रहने और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ही प्रधानमंत्री बना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे

पूर्णिया रैली में अमित शाह ने नीतीश से मांगा हिसाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि में एम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया था, लेकिन 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं.

'मैं 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं' :अमित शाह ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मैं 1.35 लाख करोड़ रुपये का हिसाब लेकर आया हूं. महामार्ग के लिए 14 हजार करोड़ बढ़ गया. ग्रामीण सड़क के लिए 9 हजार करोड़ कहा था, 22 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. रेलवे के लिए 2.7 हजार करोड़ कहा था 56 हजार करोड़ खर्च किया. एयरपोर्ट के लिए 600 करोड़ कहा था, 1280 करोड़ खर्च हुआ. पर्यटन के लिए 1550 करोड़ रुपये कहा था 1600 करोड़ खर्च किए गए. पेट्रोलियम और गैस के लिए 21 हजार करोड़ कहा था, 32 हजार करोड़ का खर्चा हुआ. बिजली के लिए 16 हजार करोड़ कहा था, उसमें से 14 हजार करोड़ खर्च हो चुका. किसान कल्याण के लिए 3000 करोड़ कहा था, 7800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल के लिए भी 3000 करोड़ कहा था, उसके मुकाबले 4100 करोड़ रुपये खर्च किए.

'बीजेपी को धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गए' :केन्द्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश बताएं कि उन्होंने लालू के साथ मिलकर कुर्सी बचाने के अलावा क्या काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जो बीजेपी को धोखा देकर (Amit Shah calls Nitish a cheater) लालू की गोद में बैठ गए हैं, स्वार्थ और सत्ता का जो परिचय दिया है, उसके खिलाफ भी लड़ाई भी यहीं से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की राजनीति की नहीं सेवा और विकास की राजनीति की पक्षधर है.

'पैसा अब डायरेक्ट खाते में आता है' :अमित शाह ने कहा कि, मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया. कोरोना टीके लगाने के बाद दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है. घरों में बिजली पहुंचाई है. गैस सिलेंडर देने का काम किया गया.

'चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया' :अमित शाह ने कहा कि अब चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया गया है. नीतीश कुमार सीबीआई को बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये भूल गए कि इन्होंने ही सीबीआई को आवेदन दिया था. बिहार में जंगलराज है. अब लालू और नीतीश की जोड़ी एक्सपोज हो चुकी है. ये लोग बिहार को आगे नहीं ले जा सकते.

'लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है' : शाह ने कहा कि मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. वे कह रहे हैं कि मैं यहां झगड़ा लगाने आया हूं. मैं यहां किसी से झगड़ा कराने नहीं आया हूं. लालू प्रसाद आप तो खुद काफी हैं झगड़ा लगाने के लिए, आपने जीवन भर यही काम किए हैं.

'कैसे PM बनेंगे नीतीश कुमार' : उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मामले में घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो कांग्रेस विरोध की राजनीति में पैदा हुए वे आज बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठ गए है. क्या इस तरह सत्ता के स्वार्थ में दल-बदल कर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं. आपकी राजनीति की शुरूआत से ही आपने यही किया है.

'नीतीश ने सबको धोखा दिया' : बिहार मुख्यमंत्री को सत्ता और स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबके साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित समाजवादी को जॉर्ज फर्नांडीस के साथ धोखा दिया. जॉर्ज का स्वास्थ्य खराब होते ही उन्हें हटाकर समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए, उसके बाद लालू प्रसाद के साथ कपट किया. शरद यादव, जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को धोखा दिया. अमित शाह ने लालू यादव को सजग करते हुए कहा कि आप ध्यान रखिएगा, नीतीश कुमार कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाएंगे.

'नीतीश कुमार किसी भी राजनीतिक विचारधारा के पक्षधर नहीं' : अमित शाह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कोई राजनीतिक विचारधारा के पक्षधर नहीं है. वे समाजवाद छोड़कर लालू प्रसाद के साथ जा सकते हैं, जातिवादी राजनीति कर सकते हैं, समाजवाद छोड़कर वामपंथियों के साथ भी बैठ सकते हैं, कांग्रेस में जा सकते हैं, वे राजद छोड़कर बीजेपी के साथ भी आ सकते हैं. उनकी एक ही नीति है कुर्सी मेरी अक्षुण रहनी चाहिए.

नीतीश-लालू को जंगलराल पर घेरा :उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को साथ लेकर जंगलराज के प्रति अपना रवैया स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपको जंगल राज चाहिए. उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद सरकार में हैं, तो कौन उससे बचा सकता है. गृह मंत्री ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने शपथ ली, तब से ही कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जंगलराज का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड वामपंथी उग्रवाद का अड्डा हुआ करता था, लेकिन तीन साल में ही दोनों राज्यों को वामपंथ उग्रवाद से मुक्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है.

'2024 लोकसभा चुनाव में लालू नीतीश का सूपड़ा साफ होगा' :अमित शाह ने पूर्णिया में कहा कि सीमावर्ती जिलों में किसी को डरने की जरूरत नहीं. आप लोग डरिएगा नहीं. लालू और नीतीश की जोड़ी भले ही आ गई है. लेकिन, ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार है. किसी की हिम्मत नहीं है जो डरा सके. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू और नीतीश का जनता सूपड़ा साफ कर देगी. इतना ही नहीं, 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details