अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया शिलान्यास. इस अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आये हैं. इस साल दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.
अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में अस्पताल का शिलान्यास किया - गुजरात न्यूज़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
गुजरात: अस्पताल के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, गांधीनगर में अंडरपास का उद्घाटन करेंगे
शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वह गांधीनगर शहर के सेक्टर-15 में एक अंडरपास का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले के लेकवाडा गांव में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक नए भवन के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे. शाह मंगलवार शाम गांधीनगर में अपने पैतृक शहर मानसा में नवरात्रि के दूसरे दिन बहुचर माता मंदिर की आरती में हिस्सा लेंगे.
Last Updated : Sep 27, 2022, 12:26 PM IST