दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : CM नीतीश के काफिले के लिए एम्बुलेंस को रोका, मरीज के परिजन बिलख रहे थे लेकिन किसी ने एक ना सुनी

एक वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक काफिला गुजर रहा है, एबुंलेंस में बैठे लोग जाने की गुहार लगा रहे हैं, पर उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह सीएम नीतीश का काफिला था. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

Ambulance stopped for CM convoy
Ambulance stopped for CM convoy

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:01 PM IST

देखें वीडियो.

पटना :वीडियो में जो आप देख रहे हैं वह बिल्कुल फिल्मी नहीं है, यह तस्वीर रील भी नहीं है, यह रियल है. दरअसल, रविवार को पटना के मरीन ड्राइव का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे. उनके काफिले को सही तरीके से पार करने के लिए प्रशासन में जुटे अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने एक एंबुलेंस को काफी देर तक रोके रखा, जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला वहां से गुजर नहीं गया तब तक एंबुलेंस में मरीज़ बेसुध था और उसके परिजन बिलख रहे थे.

ये भी पढ़ें - Bihar News: डेढ़ घंटे जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मरीज की हो गई मौत, परिजन सीएम के आगमन को बता रहे कारण

नीतीश के काफिले के लिए एम्बुलेंस को रोका :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि नीतीश के काफिले को जाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए लोगों की जान तक दांव पर लगाई जा रही थी. दरअसल, रविवार को गायघाट पुल से सीएम नीतीश का काफिला गुजर रहा था, इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने गायघाट पुल पर ट्रैफिक को रोक दिया.

परिजन के कहने पर भी एंबुलेंस को जाने नहीं दिया :जानकारी के अनुसार, इस दौरान वहां से गुजरने वाले कई एम्बुलेंस को भी रोक दिया गया. एम्बुलेंस को रोकने पर मरीज के परिजन जाने देने का आग्रह करते रहे, रोते-चिखते रहे पर उनकी फरियाद वहां सुनने वाला कोई नहीं था. जबकि देश में किसी भी हाल में एम्बुलेंस को रोकने का प्रावधान नहीं है. इस दौरान लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

नालंदा में मरीज की हो गयी थी मौत :बता दें कि तीन दिन पहले भी कुछ ऐसा ही मामला नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से भी सामने आया था. कहा गया था कि नीतीश कुमार के आगमन कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसमें फंसकर एंबुलेंस में एक मरीज ने दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details