बसेड़ी (धौलपुर) :धौलपुर के सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस कर्मी की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. चूहे मारने की दवा खाकर अस्पताल के परिसर में एक 50 साल की महिला तड़पती रही.
महिला का बेटा बार-बार एंबुलेंस कर्मी को फोन लगाता रहा. लेकिन करीब ढाई घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने भी पीड़ित की मदद करने की जहमत नहीं उठाई. देरी से पहुंची एंबुलेंस के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, सरमथुरा थाना क्षेत्र के डोमई गांव निवासी निब्बो पत्नी रमेश ने किन्ही कारणों से घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन नजदीकी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा ले गए. महिला की हालत न होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उस समय अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं थी.