मुंबई :एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा अंबानी परिवार को धमकी मिली है. इस बार रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरा फोन कॉल आया है. कॉलर ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी जिसके बाद अस्पताल के लोगों ने इस बात की शिकायत डीबी मार्ग थाने में की. सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 8 धमकी भरे कॉल आएं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
अस्पताल के सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने बताया, "हमारे पास एक के बाद एक आठ कॉल आए, किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी. हमने तुरंत पुलिस में शिकायत की. हमने अपनी आंतरिक सुरक्षा के उपाय भी शुरू कर दिए हैं और हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है." जांच शुरू करते हुए, स्थानीय पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगा लिया. घटना के संबंध में कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को हिरासत में लिया है. विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. साथ ही एहतियात के तौर पर अंबानी के आवास एंटीलिया में भी परिवार की निजी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.