नई दिल्ली : वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को समन जारी किया है. मंत्रालय ने 'तांडव' के कंटेंट को लेकर जवाब मांगा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस वेब सीरीज के बॉयकॉट मुहिम चल रही है.
वहीं, भाजपा के कई नेताओं ने भी इस सीरीज पर आपत्ति जताई है. भाजपा नेता राम कदम ने इस सीरीज के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक और गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.