चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस पार्टी के अमरिंदर सिंह बराड़ (Amarinder Singh Brar of Congress Party) (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (Punjab Pradesh Congress Committee) नियुक्त किया है. वहीं प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं पीसीसी वर्किंग प्रेसीडेंट भारत भूषण आशू का बनाया गया है.
Punjab Congress New Chief: अमरिंदर सिंह बरार बने पंजाब कांग्रेस के नये अध्यक्ष - Amarinder Singh Raja Varing appointed President of PCC
पंजाब में कांग्रेस पार्टी (Punjab Pradesh Congress Committee) ने नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा लेने के करीब एक महीने बाद पंजाब का नया कांग्रेस अध्यक्ष मिला है.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने उत्तर-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सुनील अन्नप्पा सांक के नाम को मंजूरी दे दी है. एक अन्य डेवलपमेंट में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी नेता केवी थॉमस के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें- मायावती चुनाव नहीं लड़ीं, क्योंकि सीबीआई, ईडी, पेगासस का डर था : राहुल गांधी