पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से आने वाले यात्री को पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि पर इंडिगो की एयरहोस्टेस के साथ उसने छेड़खानी की थी. यात्री का नाम रियाज है जो कि बेतिया का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइन की एयरहोस्टेस और पैसेंजर के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल
एयरहोस्टेस से छेड़खानी: दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E126 से यात्री पटना एयरपोर्ट जब पहुंचा तो इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की गई. उसके बाद पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल, बेतिया के रहने वाले कमर रियाज नामक इस यात्री को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ एक यात्री जो उनके ही गांव के थे वह भी एयरपोर्ट थाना ले जाए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
''पकड़ा गया शख्स मैकेनिकल इंजीनियर है. ये मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज पटना के मनो चिकित्स के यहां चल रहा था. इसी बीच वो अहमदाबाद भाग गया. अहमदाबाद में इसका बड़ा भाई रहता है. उसके बड़े भाई की फैमिली भी इंडिगो फ्लाइट से साथ आई थी. उसी दौरान एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है. हम जांच कर रहे हैं. अभी इंडिगो की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं संज्ञान में आई है.'' - विनोद पीटर, एयरपोर्ट थाना प्रभारी
'मानसिग रोगी है आरोपी' : आरोपी के परिजनों ने बताया कि उनका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज चल रहा है. उसके इलाज के सारे कागजात हमारे पास हैं. हवाई जहाज पर चढ़ने से पहले ही हमने अहमदाबाद में स्टाफ को सूचित कर दिया था कि उसका भाई मानसिक रूप से बीमार है. लेकिन इसी बीच ये सब मामला आ गया.