डोड्डाबल्लापुर/बेंगलुरु : जैन विश्वविद्यालय-कॉलेज के छात्रों द्वारा किए गए नाटक में बाबा साहेब अंबेडकर का कथित रूप से अपमान करने के आरोप में सिद्धपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मधुसूदन की शिकायत के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपल और कार्यक्रम के अन्य लोगों, नाटक का मंचन करने वाले छात्रों और स्किट राइटर के खिलाफ जातिसूचक गाली का मामला दर्ज किया गया है (FIR against karnataka Jain College principal).
आरोप है कि 8 फरवरी को निमहंस कन्वेंशन सेंटर में जैन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंचित नाटक में संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान किया गया. नाटक के एक दृश्य में बीआर की जगह बीर अंबेडकर कहकर मजाक बनाया गया था. अंबेडकर का अपमान करने वाला डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस संबंध में 20 से अधिक दलित संगठनों ने जैन कॉलेज के प्रबंधन मंडल के खिलाफ 'बैन जैन कॉलेज' नाम से अभियान चलाया था. दलित संगठनों की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई.
इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी की शिकायत पर जैन कॉलेज के प्राचार्य व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस ने जैन कॉलेज के सदस्यों और छात्रों से पूछताछ की है.