दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिल महिला त्रि-सेवा पर्वतारोही दल ने की माउंट मणिरंग पर सफलतापूर्वक चढ़ाई

दिल्ली के वायु सेना स्टेशन से रवाना हुए एक अखिल महिला त्रि-सेवा पर्वतारोही दल ने 15 अगस्त को माउंट मणिरंग (21,625 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. पढ़ें पूरी खबर...

mt manirang
mt manirang

By

Published : Aug 19, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली :'आजादी का अमृत महोत्सव' के लिए स्मारक गतिविधियों के एक भाग के रूप में, भारतीय वायु सेना ने 1 अगस्त को दिल्ली के वायु सेना स्टेशन से एक अखिल महिला त्रि-सेवा पर्वतारोही दल को झंडी दिखाकर रवाना किया था. टीम ने 15 अगस्त को माउंट मणिरंग (21,625 फीट) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. भारतीय वायु सेना ने इस बात की जानकारी दी.

देश के स्‍वतंत्र होने की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है.

माउंट मणिरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जो किन्नौर और स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है. चोटी के करीब मणिरंग दर्रा है, जो मोटर योग्य सड़क बनने से पहले स्पीति और किन्नौर के बीच शुरुआती व्यापार मार्गों में से एक था.

पढ़ें :-Independence day 2021 : जानिए आजादी के बाद 75 साल में कितना बदल गया भारत

15 सदस्यीय दल का नेतृत्व भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर भावना मेहरा ने किया. टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि भट्ट, विंग कमांडर निरुपमा पांडे, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, विंग कमांडर ललिता मिश्रा, मेजर उषा कुमारी, मेजर सौम्या शुक्ला, मेजर वीनू मोर, मेजर रचना हुड्डा, लेफ्टिनेंट कमांडर सिनो विल्सन और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल पाहुजा शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details