लखनऊ:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर बनाए गए मसौदे पर चर्चा के लिए बुधवार को सदस्यों की एक ऑनलाइन बैठक बुलाई. बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें सभी मेंबर अपने शहरों से जुड़े. नए अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में चली तीन घंटे तक बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से समान नागरिक संहिता का विरोध करने को कहा है.
बैठक में मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने लोगों से अपील की कि 'आप सबको ज्ञात होगा कि हमारे देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने का माहौल बनाया जा रहा है. अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के इस देश को समान नागरिक संहिता के माध्यम से धार्मिक व सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर चोट पहुंचायी जा रही है. इसी सम्बन्ध में भारत के विधि आयोग ने देश के शहरों से समान नागरिक संहिता के बारे में राय मांगी है. हमें इस संबंध में बड़े पैमाने पर उत्तर देना चाहिए और समान नागरिक संहिता का विरोध करना चाहिए. इसी सम्बन्ध में एक लिंक आपको प्रेषित की जा रही है. जिसके प्रयोग करने का तरीक़ा यह है कि नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें और जीमेल खुलने पर उत्तर साम्रग्री आपके समक्ष आ जायेगी आप वहां अपने नाम और सेंड के बटन पर क्लिक कर दें विधि आयोग को आपका उत्तर पहुंच जाएगा. इससे पहले विधि आयोग के सचिव ने बोर्ड को यूसीसी के संबंध में बड़े पैमाने पर जनता से विचार और सुझाव मांगते हुए उचित प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए कहा था.