अलीगढ़ :भुजपुरा इलाके का रहने वाला एक शख्स महज छह दिनों में ही करोड़पति बन गया. पिछले कई दिनों से उसके खाते में हर रोज एक करोड़ रुपये आ रहे हैं. उसके एक खाते में रुपये आ रहे हैं तो वहीं उसके दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर भी किए जा रहे हैं. यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. शख्स मेडिकल स्टोर चलाता है. शिकायत के बाद उसके खाते को फ्रीज भी कर दिया गया है. इसके बावजूद रुपये आ रहे हैं.
दो बैंक में हैं असलम के खाते :शहर के ऊपर कोट थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके के रहने वाले असलम साल 2010 से मेडिकल स्टोर चलाते हैं. इसी से उनके परिवार का गुजारा होता है. असलम ने बताया कि उनका खाता आईडीएफसी बैंक में है. 11 नवंबर से उनके खाते में रुपये आने लगे. उनका एक खाता यूको बैंक में भी है. आईडीएफसी बैंक वाले खाते में रुपये आ रहे हैं जबकि यूको बैंक वाले खाते में रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. बीते 6 दिन के अंदर उनके खाते में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा की रकम आ चुकी है. इसे लेकर वह परेशान हैं. वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को मामले की शिकायत लेकर वह एसएसपी दफ्तर भी पहुंचे. हालांकि एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.