अलीगढ़: जिले के सांसद सतीश गौतम के धमकी भरे अंदाज में बिगड़े बोल सामने आए हैं. सांसद मंच से जनप्रतिनिधि को चटनी की तरह पीसने की धमकी देते दिख रहे हैं. सांसद के कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री ने वीडियो वायरल कर कहा है कि सांसद ने उसे कार्यक्रम में धमकी दी है. वायरल वीडियो में केपी मिस्त्री ने खुद की जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल 4 अगस्त को तहसील अतरौली क्षेत्र के राधा विहार गेस्ट हाउस में नवनिर्वाचित प्रधान बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह किसी नेता के घर पर सुबह 5 बजे पहुंचे और उसने वोट के लिए इनकार कर दिया.
अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम का वीडियो इसी बात से नाराज सांसद ने भरी सभा में कहा कि पांच साल हमने साथ दिया लेकिन अब सीने में दर्द दिया है. ऐसे लोगों को राजनीति से मिटा देना चाहिए या सिलौटा की तरह घिटवा देना चाहिए. जिसके बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री का वीडियो वायरल हुआ है.
जिला पंचायत सदस्य जसोदा देवी के पुत्र व पूर्व जिला पंचायत सदस्य केपी मिस्त्री का कहना है कि सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र और एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने मंच से उनकी ओर इशारा करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. इतना ही नहीं चटनी की तरह पीसने की भी बात कही.
वार्ड नंबर 8 के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी ने कहा कि हम सभी इस सम्मान समारोह को लेकर बेहद खुश थे. लेकिन भाजपा छोड़ देने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वीडियो में सांसद सतीश गौतम जनप्रतिनिधियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. वोट न डालने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कह रहे हैं. सिलबट्टे से घिटवा कर चटनी बना देने की धमकी तक दी जा रही है.
पढ़ें- भाजपा नेता ने CM योगी को लिखा पत्र, आप लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की कृपा करें!
पुष्पेन्द्र ने कहा कि हमने सांसद को वोट नहीं दिया था. मोदी और योगी को वोट दिया था. सांसद सतीश गौतम का विरोध होते हुए भी जितवाया था. लेकिन इस तरह के धमकी भरे बोल से क्षेत्र में सांसद सतीश गौतम के प्रति आक्रोश पनप उठा है. पुष्पेंद्र ने चेतावनी दी कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर सांसद ने अतरौली की भूमि पर कदम ठीक नहीं होगा.