लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड एक बार फिर से विवाद का केंद्र बनता जा रहा है. माफिया अतीक अहमद के एक साथी की तस्वीर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन पर माफिया अतीक अहमद के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थी. तस्वीर में अली जैदी के साथ नजर आने वाला शख्स अतीक अहमद के साथ भी नजर आ रहा था. अब उसी शख्स की तस्वीर मौजूदा चेयरमैन अली ज़ैदी ने पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के साथ की जारी कर दी है जिस पर वसीम रिज़वी खुद घिरते हुए नज़र आ रहें हैं.
अली जैदी का जितेंद्र नारायण त्यागी पर पलटवार, अतीक अहमद के कथित गुर्गे संग जारी की तस्वीरें - वसीम रिजवी
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का जितेंद्र नारायण त्यागी के आरोप पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि मुझको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अगर मुझ पर कोई आरोप सिद्ध होता है तो मैं हर तरीके की जांच के लिए तैयार हूं. अली ज़ैदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ संजीदा मुद्दे उठाए थे उसी से पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी डरकर इस तरीके की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तस्वीरों से अगर यह साबित होता है कि वह अतीक अहमद का आदमी है तो पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी वसीम रिजवी किसी भी तरीके की जांच करा लें. इसके लिए वह स्वतंत्र हैं.
ये भी पढ़ेंः जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का आरोप, अतीक के गुर्गों संग शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन कर रहे काम