नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा आतंकी संगठन अमरनाथ यात्रा, वैष्णो देवी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं. इस बारे में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय (MHA) ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है.
गृह मंत्रालय ने अपने अलर्ट नोट में सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को धार्मिक स्थलों और तीर्थों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए कहा है ताकि भारत की सुरक्षा के लिए हानिकारक ताकतों की सभी गतिविधियों को नाकाम किया जा सके. बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के गिरफ्तार आतंकी तालिब हुसैन गुर्जर से पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठनों के ऐसी बड़ी साजिश का खुलासा किया.
गुर्जर को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस महीने की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से गिरफ्तार किया था. इस बारे में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गुर्जर जम्मू-कश्मीर में भी बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चला रहा था. इसी क्रम में पिछले हफ्ते, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के 14 स्थानों पर एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पाकिस्तान स्थित संगठनों द्वारा अल्पसंख्यकों, सुरक्षा कर्मियों और धार्मिक तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर आतंकी साजिश रची गई थी.