लखनऊ :मध्य प्रदेश की सियासत में मशहूर रहे मिर्ची बाबा की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मिर्ची बाबा को मध्य प्रदेश की एक खास सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं. ऐसे में अखिलेश यादव ने उनके चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और बहुत संभव है कि वह अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी से ही चुनाव लड़े. इशारों इशारों में यह भी स्पष्ट है कि वह किसी बड़े नेता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
मध्य प्रदेश में मिर्ची बाबा का रुतबा : मध्य प्रदेश में धर्म से लेकर राजनीति तक वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा की जबरदस्त घुसपैठ है. वह कुछ आरोपों में मध्य प्रदेश के सेंटर जेल में भी बंद रहे जहां कुछ कैदियों ने उन पर हमला भी बोल दिया था. उनके खिलाफ बलात्कार का आरोप है. महिला भक्त से रेप के आरोप में भोपाल सेंट्रल जेल में बंद रहे हैं.
वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा की जानकारी.
जानिए राकेश दुबे कैसे बने मिर्ची बाबा : वैराग्यनंद गिरि के अपने भक्तों को मिर्ची की धुनी देने के कारण लोग धीरे-धीरे उन्हें मिर्ची बाबा कहने लगे. अलग-अलग जगह घूमकर भागवत कथा करने के दौरान मिर्ची बाबा के संपर्क कांग्रेस नेताओं से बढ़े. इसी दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संपर्क में आए. यहीं से वह हाईप्रोफाइल साधु बन गए. जानकारों के मुताबिक दिग्विजय ने ही मिर्ची बाबा को भोपाली की मिनाल रेजीडेंसी में लग्जरी बंगला दिलाया था. यहां से मिर्ची बाबा का जलवा ऐसा बढ़ा कि साल 2018 में पिता के निधन पर उसने 20 हजार लोगों को गांव में तेरहवीं भोज दिया था. इस भोज में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : MP Mirchi Baba Arrest: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा को ग्वालियर के होटल से किया गिरफ्तार, महिला को बच्चे का सुख देने का था वादा
VIRAL हुआ मिर्ची बाबा का 'तीखा' बयान, मुरैना आउंगा, रोक सको तो रोक लो