लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ के बीच फ्लाइट में यात्रा कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच अभिवादन हुआ और उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल और परिस्थितियों पर भी कुछ बातचीत हुई. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के शुक्रवार को जिस फ्लाइट से अखिलेश यादव लखनऊ आ रहे थे, उसी फ्लाइट में प्रियंका गांधी भी थीं. इस दौरान फ्लाइट में ही दोनों की मुलाकात हुई. पिछले दिनों लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भी दोनों के भी बातचीत हुई. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर कुछ लोग प्रयासरत हैं. ऐसे में इसको लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस पार्टी की तरफ इस मुलाकात और बातचीत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात के फोटो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं.