दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई - कांग्रेस पार्टी

दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी

By

Published : Oct 22, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:49 PM IST

लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ के बीच फ्लाइट में यात्रा कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच अभिवादन हुआ और उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल और परिस्थितियों पर भी कुछ बातचीत हुई. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के शुक्रवार को जिस फ्लाइट से अखिलेश यादव लखनऊ आ रहे थे, उसी फ्लाइट में प्रियंका गांधी भी थीं. इस दौरान फ्लाइट में ही दोनों की मुलाकात हुई. पिछले दिनों लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भी दोनों के भी बातचीत हुई. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को लेकर कुछ लोग प्रयासरत हैं. ऐसे में इसको लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस पार्टी की तरफ इस मुलाकात और बातचीत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात के फोटो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में कयास लगने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें - यूपी की सियासत : प्रियंका गांधी की घोषणाएं विपक्षी पार्टियों के लिए बनीं 'सिरदर्द'

बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर 2017 के विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ा था. जिसमें कांग्रेस को सिर्फ 7 और सपा को 49 विधायक चुने गए थे. चुनाव के बाद दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था. जबकि अखिलेश यादव ने 2022 के चुनाव में सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करने की बात कह रहे हैं. लेकिन प्रियंका और अखिलेश की तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details