यूपी की तरह राजस्थान में संत को दी जाए सरकार की कमान हरिद्वार: तीन राज्यों छत्तसीगढ़, राजस्थान, और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मथन करने में जुटी हुई है. इसी बीच हरिद्वार से साधु-संतों ने बीजेपी के आगे मांग रखी है कि यूपी में योगी आदित्यानाथ की तरह राजस्थान में पार्टी को सरकार की कमान किसी संत के हाथों में दी देनी चाहिए. साधु संतों की सर्वश्रेष्ठ संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने अपनी ये इच्छा बीजेपी के समक्ष रखी है.
श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है और पूरा देश उनके फैसलों से खुश है. हर कोई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहा है, उसी तरह राजस्थान की कमान भी संत के हाथ में ही देनी चाहिए.
पढ़ें-उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, सभी तैयारियां समय से पूरी करने का आदेश
श्री महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के जैसे ही संत बीजेपी को राजस्थान में मिला है. महंत रवींद्र पुरी ने बीजेपी के हाई कमान से मांग की है कि वह बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाएं और उन्हें प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका दें.
महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की सेवा की है और करते आ रहे हैं इस तरह राजस्थान को भी एक संत मुख्यमंत्री मिलना चाहिए इसलिए बाबा बालक नाथ का मुख्यमंत्री बना अति आवश्यक है. इसी के साथ रविंद्र पुरी ने कहा कि जब भी कोई साधु संत संन्यास लेता है तो वह अपने परिवार की सेवा नहीं बल्कि पूरे देश की सेवा करने का प्रण लेता है. इसलिए यदि कोई संत मुख्यमंत्री बनता है तो उसके लिए पूरा प्रदेश एक परिवार बन जाता है, जिसका उदाहरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अच्छी तरह दिया है.
पढ़ें-नेताओं की अनुपलब्धता के चलते I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक टली: कांग्रेस सूत्र
उनका कहना है कि यदि राजस्थान में हाई कमान बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाती है तो वह भी यह साबित करके दिखाएंगे कि उनसे अच्छा मुख्यमंत्री राजस्थान को नहीं मिल सकता था, वह भी राजस्थान के लोगों की सेवा करेंगे. इसी के साथ यदि बाबा बालक नाथ के अतीत की बात की जाए तो वह भी एक संघर्षपूर्ण और चुनौती बन रहा है. उन पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं है, जिससे यह साबित होता है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता की सेवा की है और उनके हक की लड़ाई लड़ी है.
वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यदि बाबा बालक नाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनका हरिद्वार में एक जोरदार स्वागत किया जाएगा, जिसमें सभी अखाड़ों के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद उनका हरिद्वार में स्वागत करेगी और एक भव्य कार्यक्रम करेगी.