अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को दिखावा बताया. हरिद्वार (उत्तराखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे पर साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सवाल खड़े किए हैं. हरिद्वार में एक कार्यक्रम में पहुंचे संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि, जो राम को नहीं मानते. उनका कोई भला होने वाला नहीं है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी साल भर से यात्राएं कर रहे हैं. लेकिन उनके तमाम प्रवक्ता भगवान राम का विरोध करते हैं. ऐसे में चुनाव से पहले ये केवल दिखावे की धार्मिक यात्राएं हैं.
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि विश्व भर के करोड़ों सनातनियों का विश्वास भगवान राम पर है. भगवान राम का मंदिर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा बनवा रही है. इसलिए हिंदू भाजपा के साथ है.
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर राहुल गांधी: गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम में राहुल गांधी ने बाबा केदार की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं व पंडा पुरोहितों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर दिल्ली लौटेंगे. वहीं, राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निजी रखा गया है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, 8 साल बाद दोबारा आए हैं बाबा के दर
आप ने भी साधा निशाना: वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है. पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रवींद्र आनंद का कहना है कि राहुल गांधी कुछ राज्यों में चुनाव होने की वजह से राजनीतिक लाभ लेने के लिए केदारनाथ आए हैं. उत्तराखंडी होने के नाते वह राहुल गांधी का उत्तराखंड में स्वागत करते हैं. लेकिन कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की वजह से उन्होंने केदारनाथ धाम का रुख किया है.
कांग्रेस ने दी जानकारी: इधर कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के केदारनाथ आगमन को धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा बताया है. पार्टी के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि इन तीन दिनों में राहुल गांधी केदारनाथ में पंडे, पुरोहितों और श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. उसी तरह फिर दोबारा केदारनाथ आकर राहुल गांधी वर्तमान स्थिति का अवलोकन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा पार्टी कार्यक्रम से संबंधित नहीं है.