वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले की जांच जारी है. जांच में हर दिन कुछ ना कुछ नया सामने आ रहा है. इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने गिरफ्तार संजय सिंह और समर सिंह पर पहले भी कई आरोप लगाए हैं और बेटी के करोड़ों रुपए हड़पने की बात कही है. इन सबके बीच कोर्ट में दिए गए गवाहों के बयान और आकांक्षा दुबे के अकाउंट डिटेल से खुलासा हुआ है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट से आने वाली कमाई आकांक्षा के पास नहीं जाती थी. आकांक्षा दुबे की मां और आकांक्षा दुबे के वकील कोर्ट में यह दावा कर चुके हैं कि आकांक्षा कि सोशल मीडिया के जरिए आने वाली कमाई पूरी तरह से संजय सिंह के अकाउंट में जाती थी. इतना ही नहीं आकांक्षा के कमाई का बड़ा हिस्सा उसके पार्टनर के तौर पर समर सिंह की कंपनी को भी मिलता था.
आकांक्षा दुबे की मां ने यह आरोप लगाया है कि आकांक्षा दुबे के यूट्यूब इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा संजय सिंह और समर सिंह की कंपनी को मिलता था. आकांक्षा दुबे की मां ने बताया कि उसने आकांक्षा दुबे के सोशल मीडिया मैनेजर से बातचीत की है तो उसे बहुत सी ऐसी जानकारियां लगी है जो सुनकर वह भी चौक पड़ी है.
आकांक्षा दुबे की मां के अनुसार आकांक्षा दुबे के ऑफिशियल पेज समेत यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया चैनल्स को संजय सिंह ने अपने अकाउंट से मोनेटाइज करवाया था. इन सभी चैनल्स के लिए जो भी इनकम आती थी और आकांक्षा दुबे के गाने से आने वाली बड़े और मोटी कमाई का हिस्सा संजय सिंह के खाते में सीधे जाता था.