नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के नए सचिव एके सिंह को बनाने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. उपराज्यपाल ने आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को सेवा विभाग का अतिरिक्त विभाग का अतिरिक्त जिम्मा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
दिल्ली सरकार में सर्विसेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को हटाने और इनकी जगह आईएएस अधिकारी एके सिंह को नियुक्त करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को भेजा था. तब से लेकर शुक्रवार शाम तक दिल्ली सरकार द्वारा एलजी को भेजे गए प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हुआ था. शुक्रवार देर शाम जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे तो कुछ घंटे बाद उपराज्यपाल ने आशीष मोरे की जगह एके सिंह को नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
बता दें कि दिल्ली सरकार में गत एक सप्ताह के दौरान अधिकारियों और मंत्रियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरुवार को आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार के पास सर्विसेस का अधिकार है. दिल्ली सरकार के पास इसकी विधायी और कार्यकारी शक्तियां है. एलजी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. हालांकि शुक्रवार शाम को केंद्र सरकार ने अध्यादेश लेकर कोर्ट के इस आदेश को पलट दिया है.