मुंबई : राकांपा नेता अजित पवार को सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता नामित किया गया. वह भाजपा के देवेंद्र फडणवीस का स्थान लेंगे, जिन्होंने 30 जून को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि पवार विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में पदभार संभालेंगे.
अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नए नेता - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है. अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नए नेता होंगे. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि 288 सदस्यीय सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को एक परिपक्व नेता और प्रशासक बताया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है. शिंदे के पक्ष में 164 मत पड़े. विपक्ष की ओर से विश्वास मत के खिलाफ 99 मत पड़े. वहीं, 3 सदस्य मतदान से दूर रहे.
पढ़ें- महाराष्ट्र: शिंदे सरकार को बहुमत मिलने पर बोले फडणवीस- हां, ये 'ED' की सरकार है