दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra politics : संजय राउत बोले, महाराष्ट्र के सीएम बनने के काबिल हैं अजित पवार

महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के संबंध में बयान दिया है. राउत ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने में सक्षम हैं.

Ajit Pawar Sanjay Raut
अजित पवार संजय राउत

By

Published : Apr 22, 2023, 10:37 PM IST

जलगांव :शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने में सक्षम हैं, क्योंकि उनके पास विशाल प्रशासनिक अनुभव है. बीते दिनों राउत और अजित पवार के बीच बयानबाजी सामने आई थी.

उद्धव ठाकरे के एक प्रमुख सहयोगी राउत ने यह भी कहा कि कुछ अयोग्य लोग इंजीनियरिंग विभाजन से राज्य के सीएम बन गए. राउत ने एकनाथ शिंदे की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए ये टिप्पणी की, जिनके विद्रोह की वजह से पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ महा विकास अघाडी सरकार को गिरा दिया गया था.

राउत ने संवाददाताओं से कहा, हर कोई सोचता है कि मुख्यमंत्री बनना चाहिए. मुख्यमंत्री कौन नहीं बनना चाहेगा? और अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं. वह इतने सालों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रह चुके हैं. उनके नाम सबसे अधिक बार डिप्टी सीएम के रूप में कार्य करने का रिकॉर्ड है.

राउत का बयान पवार के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जब पुणे में एक मीडिया हाउस के साथ साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था कि 'हां, मैं 100 फीसदी (मुख्यमंत्री) बनना चाहूंगा.'

राउत ने कहा, 'उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा जाहिर नहीं की है. इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.' पवार के अगले राजनीतिक कदम के बारे में गहन अटकलों के बीच ये बयान आए, क्योंकि तुनकमिजाज एनसीपी नेता ने हाल ही में अपने कुछ कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. शुक्रवार को मुंबई में पार्टी के एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. जबकि उनके भाजपा में जाने की अटकलें हैं. हालांकि पवार ने कहा है कि वह एनसीपी के साथ रहेंगे जब तक वह जीवित हैं. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भी हाल ही में कहा था कि भगवा पार्टी के संपर्क में नहीं थे.

पढ़ें-Maharashtra News: अब मुख्यमंत्री मैं बनूंगा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार का सांकेतिक बयान

पढ़ें-Maharashtra Politics : संजय राउत से 'खफा' अजित पवार, एक-दूसरे पर साध रहे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details