दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AirAsia flight emergency landing : पक्षी टकराने के बाद एयर एशिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग - आपात लैंडिंग

ओडिशा में एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. पुणे जा रहे विमान में पक्षी टकराने के कारण उसे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया (AirAsia flight emergency landing).

AirAsia flight emergency landing
इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Mar 2, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:53 PM IST

देखिए वीडियो

भुवनेश्वर: पुणे जा रहे एयर एशिया के विमान (AirAsia flight) को एक पक्षी से टकरा जाने के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर से उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए विमान की आपात लैंडिंग की गई. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

आपात लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को हुए नुकसान का आकलन किया गया. बाद में गहन जांच के बाद उड़ान भरने की मंजूरी दी गई. हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा, 'पुणे जाने वाली एयर एशिया की उड़ान ने पक्षी से टकराने की घटना के तुरंत बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. विमान का आकलन किया जा रहा है, सभी यात्री सुरक्षित हैं.'

एयर एशिया ने कहा, 'भुवनेश्वर से पुणे जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के बाद पक्षी से टकरा गई और विस्तृत निरीक्षण के लिए भुवनेश्वर लौट आई. हम मेहमानों की देखभाल कर रहे हैं और अन्य निर्धारित परिचालनों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं.'

बुधवार को ऐसी ही एक घटना में मस्कट जा रहे सलामएयर के एक विमान को देर रात महाराष्ट्र के नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था. पायलट ने इंजन से निकलने वाले धुएं का पता लगाया जिसके बाद उसने हवाई यातायात नियंत्रण को सतर्क किया, जिसने उसे नागपुर में उड़ान भरने के लिए निर्देशित किया. आपात लैंडिंग के समय विमान में पायलट समेत 200 यात्री और चालक दल सवार थे.

गौरतलब है कि पिछले महीने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर एशिया के विमान के एक टायर में दरार पाए जाने के बाद पुणे में एक रनवे पर उसे खड़ा कर दिया था.

पढ़ें- DGCA imposes penalty On Air Asia: DGCA ने नियमों के उल्लंघन पर Air Asia पर लगाया 20 लाख का जुर्माना

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details