नई दिल्ली/मुंबई : एअर इंडिया (Air India) ने बोइंग-777 विमान में तकनीकी खराबी के कारण सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी है (Air India cancels San Francisco Mumbai flight). एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
एअर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए इस व्यवधान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि रद्द की गई उड़ान के लिए प्रभावित लोगों को वैकल्पिक उड़ानों अथवा पूरा किराया वापस किए जाने का विकल्प दिया गया है.
एअरलाइन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा एअरलाइन उन सभी खर्चों की प्रतिपूर्ति करेगी जो ग्राहकों को होटल में रुकने और परिवहन पर खर्च करना पड़ेगा.
उड़ान संख्या एआई-180 को आठ जून को सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए संचालित होना था लेकिन इसे अप्रत्याशित तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था.
सूत्रों ने कहा कि विमान के टायर में कुछ दिक्कतों के कारण शुरुआत में उड़ान में कुछ घंटों की देरी हुई और बाद में उड़ान को रद्द कर दिया गया. उड़ान बुक करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तुरंत पता नहीं चल सका है.
एअर इंडिया ने अपने नए बेड़े के लिए व्यापक वित्तीय सौदा किया:उधर,एअर इंडिया (Air India) ने अपने विमानों के नए बेड़े के लिए बहुत कम समय में व्यापक वित्तीय सौदा किया है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी दी है.