दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तकनीकी खराबी की वजह से एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट मस्कट डायवर्ट - air india calicut dubai flight

विमान में तकनीकी खराबी के कारण रविवार को एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया. बताया जाता है कि फ्लाइट के अंदर जलने की बू आने पर यह निर्णय लिया गया.

एयर इंडिया
एयर इंडिया

By

Published : Jul 17, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहाज के अंदर कुछ जलने की बू आने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. डीजीसीए ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि फॉरवर्ड गैली में एक वेंट के जलने की बू आ रही थी, इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया जाए.

ट्वीट

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (VT-AXX) के अंतर्गत जिस विमान का संचालन किया जा रहा था उसकी संख्या IX-355 है. यह प्लेन केरल (कालीकट) से दुबई की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही जहाज के फॉरवर्ड गैली के वेंट में कुछ जलने की गंध आने लगी जिसकी वजह से संभावित खतरे को भांपते हुए प्लेन को मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया. बीते कुछ दिनों से भारतीय विमानों मे लगातार कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी की खबरे आ रही हैं। अब इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है.

बता दें कि रविवार को ही पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इंडियन एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद डेक्कन जा रही थी. इंडियन इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के कैप्टन ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. विमान में 180 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें - इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट ने पाकिस्तान के कराची में की आपात लैंडिंग

Last Updated : Jul 17, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details