नई दिल्ली : कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहाज के अंदर कुछ जलने की बू आने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. डीजीसीए ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि फॉरवर्ड गैली में एक वेंट के जलने की बू आ रही थी, इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया जाए.
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (VT-AXX) के अंतर्गत जिस विमान का संचालन किया जा रहा था उसकी संख्या IX-355 है. यह प्लेन केरल (कालीकट) से दुबई की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही जहाज के फॉरवर्ड गैली के वेंट में कुछ जलने की गंध आने लगी जिसकी वजह से संभावित खतरे को भांपते हुए प्लेन को मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया. बीते कुछ दिनों से भारतीय विमानों मे लगातार कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी की खबरे आ रही हैं। अब इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है.