दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 30, 2023, 1:48 PM IST

ETV Bharat / bharat

Ahmedabad Crime News : 13.50 करोड़ का 25 किलो सोना लेकर डीलर का कर्मचारी फरार

करोड़ों रुपए का सोना लेकर एक सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाला एक कर्मचारी फरार हो गया. अहमदाबाद के एक सर्राफा कारोबारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. कारोबारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Ahmedabad Crime News
प्रतिकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद के निकोल इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय कारोबारी विजयभाई थुमर ने शिकायत दर्ज कराई है. थुमर सीजी रोड और मानेकचौक स्थित हनुमंते बुलियन में पिछले तीन वर्षों से सराफा का कारोबार कर रहा है. थुमर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका एक कर्मचारी 25 किलो सोना लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि त्रागड़ में रहने वाले यश चिरागभाई पंड्या दो साल से उनके दफ्तर में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था.

पढ़ें : Customs duty on all Imported Medicines: सभी दुर्लभ बीमारियों की आयातित दवाओं और विशेष खाद्य पदार्थों पर लगने वाले सीमा शुल्क पर पूर्ण छूट

जानकारी के मुताबिक, सूरत स्थित यूनिक एंटरप्राइज से 15, 16 व 17 जनवरी 2023 को कारोबारी ने 13.50 करोड़ रुपये का 25 किलो सोना खरीदा गया. चूंकि 25 किलो सोना मुंबई भेजा जाना था, इसलिए उसने 19 जनवरी 2023 को एक बैग में नए खरीदे गए सोने के प्रत्येक किलो के 25 पट्टे तैयार किए. उन्होंने मुंबई ले जाने के लिए अपने दो कर्मचारियों को नियुक्त किया. उन्होंने 10 किलो का एक बैग आदित्य शाह को दिया. और 15 किलो का बैग यश पंड्या को. दोनों को सोना मुंबई पहुंचाना था. दोनों युवक 19 जनवरी 2023 की रात 11 बजे लक्ष्मी ट्रेवल्स की बस से मुंबई के लिए रवाना हुए.

पढ़ें : गृह मंत्री शाह का खुलासा, 'यूपीए काल में मोदी को फ्रेम करने के लिए सीबीआई मुझ पर दबाव बना रही थी'

20 जनवरी 2023 की सुबह आदित्य शाह ने उन्हें फोन कर बताया कि भरूच और अंकलेश्वर के बीच होटल चौधरी पैलेस में लक्ष्मी ट्रेवल्स की बस चाय नाश्ते के लिए रुकी है. जहां दोनों वॉशरूम गये. इसी बीच यश पंड्या इनोवा कार में सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गए. आदित्य ने यह बात पार्थ शाह को बताई. पार्थ शाह ने यश पंड्या को कॉल किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था. जिसके बाद पार्थ शाह ने विजयभाई थुमर को फोन किया और सारी बात बताई.

पढ़ें : Lalit Modi On Rahul Gandhi : ललित मोदी का ट्वीट- देखते जाएं... राहुल गांधी को अदालत में ले जाएंगे

व्यवसायी ने 23 जनवरी 2023 को इस मामले में अर्जी दी. शुरुआती जांच के बाद 23 मार्च को केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया किया गया. अलग-अलग टीमें गठित कर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी चैतन्य मंडलिक ने कहा कि सराफी व्यवसायी ने नौकरों के ऊपर चोरी का केस दर्ज कराया है. इस अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details