नई दिल्ली :असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. सरमा ने कहा कि 'मुझे आज दोपहर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का अवसर मिला. हमने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.'
शाह के साथ उनकी मुलाकात इस तथ्य के बाद भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का नाम मोदी मंत्रिमंडल के संभावितों के रूप में चर्चा में है.
मुख्यमंत्री के एक करीबी ने बताया कि सोनोवाल को शामिल करने को लेकर पार्टी मुख्यमंत्री की राय ले रही है. उल्लेखनीय है कि सोनोवाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था.
एक अधिकारी ने कहा कि 'पूरी संभावना है कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. यह सोनोवाल थे जिन्होंने 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर असम में पहली बार सरकार बनाने में भाजपा का नेतृत्व किया.'
राष्ट्रपति से भी मिलेंगे सरमा
राष्ट्रीय राजधानी के अपने दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री सरमा के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य लोगों से मिलने की संभावना है.
अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान सरमा ने अमित शाह के इस महीने की असम और मेघालय की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की. सरमा का राष्ट्रीय राजधानी का दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब असम में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा के साथ फिर से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है.
बीपीएफ मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
बीपीएफ ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के दौरान बीपीएफ के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं.'
पढ़ें- असम में रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सरमा का नई दिल्ली का यह दूसरा आधिकारिक दौरा है. सरमा ने पिछली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जहाजरानी और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी.