नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के लिये स्वीकृत 1,29,929 पदों में से 10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है. एक अधिसूचना में इसकी बात की जानकारी दी गयी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्वीकृत पदों में से 4,667 पद महिलाओं के लिए हैं, जिनका वेतन मैट्रिक्स 21,700 रुपये से 69,100 रुपये है और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होगी.
अधिसूचना में कहा गया है कि कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी. इसके लिये आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आयु में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी.
इसमें यह भी कहा गया है कि पूर्व अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी और उसके बाद के बैच के पूर्व अग्निवीरों के लिये यह छूट तीन साल की होगी. आवश्यक शिक्षा योग्यता केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष है या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सैन्य योग्यता है.
असम पुलिस में 1,700 से अधिक कांस्टेबल का सबसे बड़ा बैच हुआ शामिल