भुवनेश्वर : भारत ने बालासोर में अग्नि प्राइम मिसाइल (agni prime missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्नि-पी (Agni-P), अग्नि श्रेणी की मिसाइलों की एक नई पीढ़ी (new generation advanced variant of Agni) का उन्नत संस्करण है. यह एक कनस्तर वाली मिसाइल (canisterised missile) है, जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है.
उन्होंने कहा, इस परीक्षण के दौरान परमाणु सक्षम सामरिक मिसाइल अग्नि प्राइम (nuclear capable strategic missile Agni Prime) में कई नए फीचर जोड़े गए हैं. मिसाइल परीक्षण (missile test) ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को उच्च स्तर की सटीकता के साथ पूरा किया है.
डीआरडीओ के अधिकारी ने कहा, सुबह 11:06 बजे परीक्षण किया गया. टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के किनारे स्थित जहाजों को ट्रैक किया गया और मिसाइल प्रक्षेपवक्र और मीटर की निगरानी की गई. मिसाइल ने पाठ्यपुस्तक पथ का अनुसरण किया (textbook trajectory), उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया.