रायपुर: 20 फरवरी के बाद एक बार फिर रायपुर में ईडी की रेड से अफरा तफरी का माहौल है. इस बार ईडी की टीम ने नवा रायपुर के मंत्रालय में दस्तक दी है. मंत्रालय के श्रम विभाग में ईडी की टीम जांच कर रही है. ईडी के अधिकारी जीएसटी और सिंचाई विभाग के ऑफिस में छापा मार रहे हैं.
ईडी की टीम खनिज, श्रम विभाग में छापा मारा है. इसके साथ ही जीएसटी और सिंचाई विभाग में भी ईडी की टीम के पहुंचने की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसरों के साथ सीआरपीएफ के दर्जन भर से अधिक जवान भी हैं. वहीं ईडी दफ्तर में पहुंच कर दस्तावेज के साथ ही अफसरों से भी पूछताछ लर रहे हैं. दो दिन पहले जी ईडी ने कांग्रेस नेताओं के घर भी दबिश दी थी.
20 फरवरी को ईडी ने मारा था रेड: 20 फरवरी को रायपुर में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. कांग्रेस के 12 से अधिक नेताओं के घरों और दफ्तरों पर ईडी का छापा पड़ने से छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक कोल लेवी स्कैम के इनपुट पर यह छापा मारा गया था. यह रेड 20 फरवरी की सुबह से शाम तक चली थी. ईडी ने कांग्रेस नेता आरपी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था. फिर उन्हें अगले दिन सुबह छोड़ दिया था.
सन्नी अग्रवाल से 38 घंटे तक हुई पूछताछ: ईडी ने कांग्रेस के दो विधायक और कई दिग्गज नेताओं के घर दबिश दी थी, जो देर रात तक चली थी. वहीं श्रम विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के घर ईडी ने 38 घंटे तक जांच की थी. ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया था. ईडी के दफ्तर का भी घेराव करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला था. साथ ही यह भी आरोप लगाए थे कि ईडी केंद्र सरकार के आदेश पर छापेमार कार्रवाई कर रही है.