कलाईकुंडा (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में 'परिवर्तन' लाएंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपनी पूरी ताकत से पश्चिम बंगाल को निशाना बना रही है क्योंकि उसे पता है कि राज्य में चुनाव जीतने के तुरंत बाद वह (बनर्जी) केंद्र में जाएंगी.
उन्होंने भाजपा पर अपने 'परिवर्तन' नारे को 'चुराने' और इसे 'असल परिवर्तन' के नाम से पेश करने का आरोप लगाया.
पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में एक जनसभा को सबांधित करते हुए बनर्जी ने कहा, 'भाजपा को भय है कि यदि हम पश्चिम बंगाल में जीतते हैं तो हम दिल्ली में एक विकल्प लेकर आएंगे और इसीलिए वे राज्य को पूरी ताकत से निशाना बना रहे हैं.'
यह आरोप लगाते हुए कि भाजपा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का प्रयास करेगी, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान और दो मई को मतगणना होने तक सतर्क रहने को कहा.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा.