बांदाः प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि जिन 3 शूटरों ने हत्या की थी उनमें से एक बांदा जिले का लवलेश तिवारी भी शामिल है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बांदा में रविवार को लवलेश के परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई थी. सोमवार को लवलेश का परिवार घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया. इसकी चर्चा जिले में होती रही. बता दें कि इससे पहले शूटर अरुण मौर्या का परिवार भी कासंगज में घर छोड़कर कहीं चला गया है.
बता दें कि रविवार को पुलिस अधीक्षक लवलेश के घर पहुंचे थे. वहां उन्होंने परिवार के साथ बात की थी. साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए थे. सोमवार को पता चला कि लवलेश का परिवार घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया. हालांकि घर के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे.