दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : दिल्ली में बारिश के बाद AQI 100 तक पहुंचा, जानिए IMD के वैज्ञानिक ने क्या की भविष्यवाणी - पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को राहत दी है. तापमान में गिरावट के साथ ही AQI 100 से भी कम हो गया. जानिए आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा से खास बातचीत में क्या बताया. IMD predicts more showers and cold winds, AQI to less than 100, western disturbance.

Senior scientist Dr Naresh Kumar
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 6:02 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली :पिछले दो हफ्तों से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर जहरीला हो गया है और AQI 450 के स्तर को पार कर गया. हालांकि, दिल्लीवासियों को एक बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह बारिश हुई, जिससे न केवल तापमान में गिरावट आई साथ ही AQI को 100 से भी कम कर दिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि, 'दिल्ली में बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है और इसके कारण आप जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बारिश देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'हम जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की भी उम्मीद कर रहे हैं. तापमान में भी 3-4 डिग्री की गिरावट आई है. हमें उम्मीद है कि कल से आसमान साफ ​​रहेगा और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी.' इस बीच, दिल्ली सरकार हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'AQI लेवल पर बारिश का सकारात्मक असर देखा गया है. हम सम-विषम योजना के कार्यान्वयन और दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम वर्षा की आवश्यकता पर अपना अध्ययन सुप्रीम कोर्ट के सामने रखने जा रहे हैं.' गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने खतरनाक हवा से निपटने के उपायों को लागू करने में विफलता के लिए आप सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.

मंगलवार को शीर्ष अदालत ने वाहन प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया और इसे 'ऑल ऑप्टिक्स' कहा.

ये भी पढ़ें

Snowfall in Himachal: सफेद चादर में लिपटी लाहौल स्पीति की पहाड़ियां, देखिए कुदरत का अद्भुत नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details