भोपाल : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं. इधर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने राहुल गांधी के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज करवाकर उनपर FIR दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देन को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ शहर के अरेरा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'भगवान का धन्यवाद देते हैं कि 1925 में सही समय में आरएसएस का जन्म हुआ. यदि आरएसएस नहीं होती तो कांग्रेस हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर मार रही होती.
राहुल गांधी के खिलाफ FIR का दिया आवेदन
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 15 सितंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदुओं की आस्था का केन्द्र मां दुर्गा और मां लक्ष्मी के नाम का अससम्मानित तरीके से उच्चारण करके उनका अपमान किया है.