देहरादून (उत्तराखंड): इस दिनों देश की राजनीति में कपड़ों से लेकर पर्स तक की राजनीति खूब जमकर हो रही है. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की टी-शर्ट (rahul gandhi t-shirt controversy) की कीमत पर कांग्रेस और बीजेपी में जमकर घमासान छिड़ा था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सफेद रंग की जो टी-शर्ट पहनी, वो बेहद महंगे 'बर्बरी' ब्रांड की है, जिसकी कीमत हजारों में है. अब कांग्रेस ने भी टी-शर्ट के जवाब में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal) की बेटी आरुषि निशंक के महंगे पर्स (Aarushi Nishank expensive branded purse) पर भाजपा को घेरा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वो महंगे हैंड बैग के साथ दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि इस ब्रांडेड बैग (Aarushi Nishank expensive branded purse) की कीमत भी हजारों में है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress State Spokesperson Garima Dasoni) ने ट्वीट कर लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि जब 33 हजार का पर्स ले सकती हैं तो राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट क्यों नहीं ले सकते हैं.
पढ़ें-भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल'
वहीं, जब इस मामले पर रमेश पोखरियाल निशंक से बात की गई तो उन्होंने कहा उन्हें पहले तो इस तरह के किसी ट्वीट की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हैं. आरुषि फिल्म निर्देशक हैं. वो खुद पैसे कमाती हैं. अगर उन्होंने पर्स लिया है तो खुद के पैसों से लिया है. वो किसी तरह की राजनीति नहीं करती हैं.