नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों (petrol prices) में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों (LPG prices) में भी तेजी आई है. इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (former finance minister P. Chidambaram) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी है,तो मुमकिन है.'
उन्होंने आगे कहा कि देखिए कीमतें कैसे बढ़ी हैं. मोदी की सरकार और एलपीजी की कीमतें 2020 से 2021 तक, नवंबर 2020 में 594 रुपये से 1 जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है.
तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी. संशोधित दर 1 जुलाई से लागू है.