दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, बेलड़ा गांव में धारा 144, हिरासत में लिए गए 50 से अधिक लोग - युवक की मौत

रुड़की के बेलड़ा गांव में युवक की मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगा दी है. साथ ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:31 AM IST

रुड़की में युवक की मौत पर बवाल

रुड़की (उत्तराखंड): सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में युवक की मौत के मामले को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने गांव में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही देर रात पुलिस ने बवाल करने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. इसी के साथ पुलिस ने करीब 40 बाइक भी कब्जे में ली हैं. वहीं मंगलवार यानी आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे.

बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल

जानिए क्या है पूरा मामला: बता दें कि रविवार रात को रुड़की से वापस जा रहे टेंट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गांव के पास ही उसका शव एक ट्रैक्टर ट्राली के पास पड़ा मिला था. परिवार के लोग और ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जिसको लेकर सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक परिजन और ग्रामीणों द्वारा कोतवाली का घेराव किया गया. इस दौरान शव को कोतवाली में लाने का भी प्रयास हुआ, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते लोग वापस लौट गए, वहीं शाम के समय भीड़ ने आरोपी पक्ष के घर पर तोड़फोड़ कर दी.
पढ़ें-रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

प्रशासन ने की धारा 144 लागू : जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया. वहीं इस पथराव में दो इंस्पेक्टर, एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, बाद में पुलिस ने आसू गैस छोड़कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. वहीं गांव में बवाल को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. पुलिस ने सोमवार को देर रात पथराव और बवाल करने वाले 50 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही गांव से 40 बाइक भी कब्जे में ली गई हैं. वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगाई गई है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
ये है रुड़की का ताजा अपडेट: रुड़की में युवक की मौत पर हुए बवाल मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अमन पुत्र संजय निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सरकारी काम में बाधा डालने पर पुलिस ने योगेश कुमार, दीपक ग्राम सेठपुर समेत 12 नामजद और करीब (100 से 150) लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके साथ ही पुलिस पर जानलेवा हमला किए जाने पर योगेश कुमार, नेत्रपाल, दीपक, सेठपुर व 26 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी का कहना है कि कुछ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मामले में अभी जांच जारी है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details