दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमी ने पहले खुद को लगाई आग, फिर प्रेमिका को गले लगाया, लड़के की मौत - जलते हुए प्रेमिका को गले लगाया युवक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद को आग लगाने के बाद प्रेमिका को गले लगा लिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गए. बाद में इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई, जबकि लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

After burning himself boy hug girlfriend both burned in Aurangabad
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में खुद को जलाने के बाद प्रेमिका को गले लगाया युवक

By

Published : Nov 22, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 8:44 PM IST

औरंगाबाद:महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रेम प्रसंग में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पीएचडी कर रहे एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने के बाद प्रेमिका के गले से लिपट गया, जिससे छात्रा भी बुरी तरह से झुलस गई है. दोनों शहर के एक सरकारी विज्ञान संस्थान में पीएचडी कर रहे थे. इस घटना में लड़का 85 फीसदी और लड़की 50 फीसदी झुलस गई. बाद में इलाज के दौरान प्रेमी गजानन मुंडे की मौत हो गई. वहीं, लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया गया है कि दोनों मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. लड़की फॉरेंसिक विभाग में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. तभी गजानन मुंडे आए और केबिन का दरवाजा बंद कर दिया. उसके पास दो बोतल पेट्रोल था. उसने एक बोतल खुद पर और दूसरी लड़की पर फेंकी. प्रधानाध्यापक जब तक कदम उठाते लड़के ने खुद को आग लगाने के बाद प्रेमिका को गले लगा लिया.

ये भी पढ़ें- नफरत फैलाने के आरोपी जाकिर नाइक को फीफा में बुलाया

युवक-युवती दोनों झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए तुरंत घाट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेगमपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत पोतदार ने प्रारंभिक जानकारी दी कि लड़का 85 फीसदी झुलस गया था और लड़की 50 फीसदी झुलसी है. गजानन ने आरोप लगाया था कि प्रेमिका ने उसका इस्तेमाल किया. इसी बीच खबर है कि कुछ दिन पहले प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गजानन उसे प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2022, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details