नई दिल्ली/नोएडाः केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके के बाद राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
PTI के अनुसार, अधिकारी ने बताया, ‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने का आदेश दिया गया है. सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों, मोटरसाइकिल चालकों और पीसीआर को सतर्क रहने के साथ ही मिलने वाली किसी भी जानकारी को नजरअंदाज नहीं करने के लिए कहा गया है.' उन्होंने बताया, 'हम भीड़भाड़ वाले बाजारों में पहले से ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.'
बता दें, केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई और 52 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में है.
चर्च की बढ़ाई गई सुरक्षा.
यह भी पढ़ेंः कन्वेंशन सेंटर से निकली नीली कार पर पुलिस का ध्यान केंद्रित, तेज हुई कलामासेरी विस्फोट की जांच
संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजरः संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर नजर रख जा रही है. साथ ही ऐहतियात के तौर पर लोकल इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है. उच्च अधिकारी खुद चर्च जाकर वहां के फादर से बातचीत कर सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के सभी डीसीपी ने अपने-अपने थाना प्रभारी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है और अपने-अपने क्षेत्र के चर्च पर विशेष निगरानी बनाए रखने की बात कही है.
केरल में बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में बढ़ी चौकसी.
नोएडा के इन जगहों पर खास नजरः ETV भारत को नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा के महत्वपूर्ण चर्च से लेकर अन्य जितने भी जगह पर लोग प्रार्थना करने जाते हैं, उन जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात है. खासकर नोएडा के सेक्टर 34, सेक्टर 29, सेक्टर 126, सेक्टर 12, सेक्टर 51, सेक्टर 61 सेक्टर 39 सहित अन्य जगह पर हैं. एडिशनल डीसीपी से लेकर एसीपी तक थाना प्रभारी के साथ चर्च की निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केरल के कन्वेंशन सेंटर में भीषण विस्फोट, आईईडी ब्लास्ट की आशंका, एक की मौत, 52 घायल