दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजापुर मुठभेड़ के बाद ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी, साथियों के शवों को कंधे पर लादकर ले जाते दिखे, बीजापुर पुलिस ने की पुष्टि - बीजापुर मुठभेड़

बीजापुर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो में माओवादी मुठभेड़ के बाद अपने मारे गए साथियों के शवों को अपने कंधे पर लादकर अपने कैंप की ओर लौट रहे हैं. बीजापुर में मतदान के दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. Maoists captured in drone cameras

Maoists captured in drone cameras
ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:31 AM IST

ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी

बीजापुर:पुलिस ने माओवादियों का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने मारे गए साथियों के शव ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. खुद बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि पदेड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है. एसपी के मुताबिक मुठभेड़ में 2 से 3 माओवादी मारे गए जबकि कई नक्सलियों के जख्मी होने की खबर है.

ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी: बीजापुर मुठभेड़ के बाद माओवादियों के जंगल की ओर लौटने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की पुष्टि खुद एसपी ने की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मतदान के दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों से माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई में 2 से 3 नक्सली मारे गए थे, जबकि कई नक्सलियों को गोली भी लगी थी. माओवादी मुठभेड़ के बाद अपने मृत साथियों को शवों और घायलों को ले जाते ड्रोन कैमरों से ली गई तस्वीरों में कैद हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली वारदात, कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान और दो मतदानकर्मी घायल
बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
Naxalite Incident In CG Election छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सली हिंसा, सुकमा नक्सल मुठभेड़ में चार जवान घायल, बीजापुर में दो माओवादी जख्मी

साथियों की डेड बॉडी को साथ ले गए नक्सली:मुठभेड़ में अक्सर जब माओवादी मारे जाते हैं तो उनके साथ शवों को अपने साथ ले जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शवों को कंधे पर लादकर नक्सली अपने कैंपों की ओर जाते दिखे. चुनाव के दौरान जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरु की थी. घटना के बाद पुलिस उन्ही ड्रोन कैमरों में माओवादियों की ये तस्वीरें कैद हुई.

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details