बीजापुर:पुलिस ने माओवादियों का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने मारे गए साथियों के शव ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. खुद बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि पदेड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है. एसपी के मुताबिक मुठभेड़ में 2 से 3 माओवादी मारे गए जबकि कई नक्सलियों के जख्मी होने की खबर है.
बीजापुर मुठभेड़ के बाद ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी, साथियों के शवों को कंधे पर लादकर ले जाते दिखे, बीजापुर पुलिस ने की पुष्टि
बीजापुर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो में माओवादी मुठभेड़ के बाद अपने मारे गए साथियों के शवों को अपने कंधे पर लादकर अपने कैंप की ओर लौट रहे हैं. बीजापुर में मतदान के दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. Maoists captured in drone cameras
Published : Nov 7, 2023, 10:27 PM IST
|Updated : Nov 8, 2023, 6:31 AM IST
ड्रोन कैमरों में कैद हुए माओवादी: बीजापुर मुठभेड़ के बाद माओवादियों के जंगल की ओर लौटने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की पुष्टि खुद एसपी ने की है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मतदान के दौरान सर्चिंग पर निकले जवानों से माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई में 2 से 3 नक्सली मारे गए थे, जबकि कई नक्सलियों को गोली भी लगी थी. माओवादी मुठभेड़ के बाद अपने मृत साथियों को शवों और घायलों को ले जाते ड्रोन कैमरों से ली गई तस्वीरों में कैद हुए हैं.
साथियों की डेड बॉडी को साथ ले गए नक्सली:मुठभेड़ में अक्सर जब माओवादी मारे जाते हैं तो उनके साथ शवों को अपने साथ ले जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शवों को कंधे पर लादकर नक्सली अपने कैंपों की ओर जाते दिखे. चुनाव के दौरान जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरु की थी. घटना के बाद पुलिस उन्ही ड्रोन कैमरों में माओवादियों की ये तस्वीरें कैद हुई.