दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका वापस ली

श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) की जमानत याचिका पर साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को सुबह 10:10 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.

आफताब अमीन पूनावाला
आफताब अमीन पूनावाला

By

Published : Dec 22, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:श्रद्धा मर्डर केस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की जमानत याचिका पर साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को सुबह 10:10 बजे आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं अब आफताब ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. आफताब के वकील ने कहा कि उन्होंने जेल में जाकर 50 मिनट तक आफताब से बात की थी. उसके बाद आज फिर कोर्ट आये थे. लेकिन इस दौरान आफताब ने जज से कहा कि वह याचिका वापस लेना चाहता है.

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब ने 17 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली की अदालत को सूचित किया था कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी. आज सुबह 10.10 बजे आफताब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ. इसके बाद जज ने उसे 11 बजे वीसी में दोबारा पेश होने के लिए कहा है, तब सुनवाई होगी.

इससे पहले आरोपी आफताब को दिल्ली के तिहाड़ जेल से 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में लाया गया, जहां दो घंटे तक डाक्टरों की निगरानी में नार्को टेस्ट हुआ. इससे पहले, पांच बार रोहिणी के एफएसएल ऑफिस में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है. इस दौरान आफताब पर हमले की आशंका के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

सबूत मिटाने के लिए अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि हत्या के बाद आफताब शाम 6-7 बजे तक घर आ जाता था और फिर वहां फ्रिज में रखे शव के टुकड़ों को डिस्पोजल के लिए ले जाता था. एक काली पन्नी थी लेकिन टुकड़ों को जंगल में पन्नी से बाहर फेंक दिया था, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि क्या टुकड़े फेंके गए थे या अवशेष जानवरों के शिकार के कारण थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे.आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी ढूंढा था. इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए. वह फ्रिज खरीदकर लाया. बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती जलाता था. 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में श्रद्धा के टुकड़े फेंके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details