नोएडा पुलिस ने किया खुलासा. नई दिल्ली/नोएडा:सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणू सिन्हा की हत्या का खुलासा नोएडा पुलिस ने कर दिया है. बताया जा रहा है कि साढ़े चार करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद में महिला वकील की हत्या की गई थी. मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर आगे की जांच कर रही है.
प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी हत्या: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. नोएडा के सेक्टर-30 स्थित D-40 फ्लैट में शव बाथरूम में मिला. हत्या के पीछे की वजह उनकी साढ़े चार करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जा रही है. महिला के पति अजयनाथ की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ. पूछताछ में यह भी सामने आया कि रेणू सिन्हा के पति प्रॉपर्टी को बेचना चाह रहे थे, लेकिन उनके द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था.
महिला अधिवक्ता के पति रिटायर्ड IRS अधिकारी है. इस घटना के बाद भाई ने अपने जीजा पर हत्या करने की आशंका जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस की कई टीमें इस घटना की जांच कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअल तरीके से जांच की गई. फिर अंतिम लोकेशन के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति. हत्या में किसी अन्य की होने का अंदेशा: महिला वकील की हत्या के बाद कोठी का गेट बाहर से बंद किया गया था, जबकि महिला अधिवक्ता का शव बाथरूम में था. आरोपी पति कोठी के अंदर स्टोर रूम में छुपा हुआ था. अंदेशा है कि घटना में कोई अन्य भी शामिल हो सकता है, जिसने कोठी का दरवाजा बाहर से बंद किया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
नोएडा स्थित कोठी के बाथरूम में मिली थी बॉडी. डॉग स्क्वायड नहीं खोज पाया आरोपी:घटना के बाद से लापता आरोपी पति एक छोटे से स्टोर रूम में कोठी के अंदर खुद को बंद कर रखा था. घटना के बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर कई छानबीन की, लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच पाया. पुलिस भले ही लाखों रुपए डॉग स्क्वॉड के ऊपर खर्च करती है, पर इस हत्याकांड की खुलासे में डॉग स्क्वायड पूरी तरह से फेल रहा. जबकि आरोपी स्टोर रूम में अपने आपको 10 घंटे तक बंद रखा था.
ये भी पढ़ें:
- ग्रेटर नोएडा: प्रॉपर्टी को लेकर बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
- Delhi Crime: कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या, बीच बचाव करने आए पड़ोसी को भी किया घायल
- सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार, बाथरूम में मिली थी बॉडी