चमोली:उत्तराखंड के चमोली जिले में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में कई घरों में दरारें पड़ गईं हैं. ऐसे में प्रशासन ने कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर को तुंरत खाली कराने का आदेश दिया है. प्रशासन ने बहुगुणा नगर के लोगों को तुंरत पास के रेन बसेरों में शिफ्ट होने का नोटिस जारी किया है. ताकि यहां भी किसी तरह की जनहानि न हो.
बता दें कि जोशीमठ से शुरू हुआ जमीन में दरार पड़ने का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. हालात ये हो गए हैं कि जोशीमठ के आसपास के इलाकों में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है. कर्णप्रयाग में भी कई घरों में दरारें आ चुकी है. इन घरों में रहना खतरे से कम नहीं है. 11 जनवरी को प्रशासन ने कर्णप्रयाग में उन घरों का मुआयना किया था, जहां पर दरारें आई थी. इसके बाद ही प्रशासन ने बहुगुणा नगर में रह रहे लोगों को अस्थाई तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का आदेश दिया.
पढ़ें-Joshimath Sinking: एक साथ धंस सकता है इतना बड़ा इलाका, ISRO की सैटेलाइट इमेज से खुलासा