नई दिल्ली: कांग्रेस नेता ने लोकसभा अध्यक्ष को लोकसभा में कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए एक उपाध्यक्ष की नियुक्त करने के लिए भी लिखा है. चौधरी ने एक अन्य पत्र में सोमवार से शुरू हो रहे (संसद के) शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही की स्वतंत्र और निष्पक्ष कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को कम करने का आग्रह किया.
कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा, 'आगामी संसद सत्र की पूर्वसंध्या पर, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि हमारे 'अन्नदाता' के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए सदन किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए आम सहमति से एक शोक प्रस्ताव पारित कर सकता है.'
उन्होंने कहा, 'सदन में प्रस्ताव पारित होने से हमारे किसानों द्वारा दिए गए बलिदान के प्रति हमारा आभार व्यक्त किया जाएगा.' चौधरी ने संविधान के अनुच्छेद 93 का हवाला देते हुए एक नया उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) नियुक्त करने की भी मांग की है.