दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WB Panchayat Election: अधीर ने गवर्नर को लिखा पत्र, पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग - अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राज्यपाल से पंचायत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. दरअसल, 2008, 2013 और 2018 के पंचायत चुनावों में भारी पैमाने पर हिंसा हुई थी.

WB Panchayat election
अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

By

Published : Jun 10, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 11:38 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राज्यपाल से पंचायत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद के खरग्राम में एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में उन्हें आशंका है कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने है. चुनाव एक ही चरण में होंगे और मतगणना 11 जुलाई को होगी.

अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि, 'मैं केंद्रीय बलों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत उक्त चुनाव कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि राज्य में जंगल राज कायम है, जिसके तहत सत्ता पक्ष के गुंडे और बदमाश विपक्षी कार्यकर्ताओं को शिकार बना रहे हैं. अधीर रंजन ने जुलाई में होने वाले आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिखा कि पूरे सम्मान और विनम्र निवेदन के साथ मैं आपका तत्काल ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की निर्मम हत्या कर दी गई है. रेबिका बीबी नाम की महिला समेत दो अन्य अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

मुर्शिदाबाद के खरग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की हत्या को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह हत्या पंचायत चुनाव को देखते हुए की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्यारोपी को खरग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला था, जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरे पास इस आशंका के ठोस कारण हैं कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से सवाल पूछा है कि TMC बुलेट इलेक्शन चाहती है या बैलेट इलेक्शन? हम तृणमूल कांग्रेस को खून की यह राजनीति नहीं करने देंगे.

Last Updated : Jun 10, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details