कोलकाता:पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राज्यपाल से पंचायत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद के खरग्राम में एक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में उन्हें आशंका है कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने है. चुनाव एक ही चरण में होंगे और मतगणना 11 जुलाई को होगी.
अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि, 'मैं केंद्रीय बलों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत उक्त चुनाव कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि राज्य में जंगल राज कायम है, जिसके तहत सत्ता पक्ष के गुंडे और बदमाश विपक्षी कार्यकर्ताओं को शिकार बना रहे हैं. अधीर रंजन ने जुलाई में होने वाले आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिखा कि पूरे सम्मान और विनम्र निवेदन के साथ मैं आपका तत्काल ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की निर्मम हत्या कर दी गई है. रेबिका बीबी नाम की महिला समेत दो अन्य अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.